नीमच: जैन सोशल ग्रुप नीमच ग्रेटर के ओर से रविवार को माहेश्वरी भवन पर निशुल्क भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सिम्स हॉस्पिटल अहमदाबाद के प्रमुख डॉ. केयूर पारीख, डॉ. धीरेन शाह, डॉ. सत्य गुप्ता, डॉ. प्रशांत पटेल सहित विभिन्न बीमारियों के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी।शिविर में लगभग 650 से अधिक मरीजों ने अपने निशुल्क जांच करवाई। शिविर में हृदय रोग, हड्डी रोग, कैंसर, पैरालिसिस, ईसीजी, मिर्गी सहित अन्य बीमारियों की निशुल्क जांच की गई। शिविर सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ हुआ जो दोपहर 3 बजे तक चला।जेएसजीं नीमच ग्रेटर के अध्यक्ष सुशील चौधरी व सचिव राजेश मेहता ने बताया कि इस शिविर का आयोजन श्रीमती प्रभा जयंतीलाल पितलिया के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर में आईएमए नीमच के अध्यक्ष डॉ. अशोक जैन, सचिव डॉ. मनिष चमड़िया का सहयोग भी मिला है।शिविर के संचालन हेतु पारस लसोड़, अशोक नांदेचा, सुशील कोठारी, दिलीप चौधरी, पारस सगरावत, सुनील सुराणा, श्रीमती संगीता जारोली को संयोजक बनाया था। शिविर का आयोजन मेरेंगो सिम्स हॉस्पिटल अहमदाबाद, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नीमच व जेएसजी नीमच ग्रेटर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।शिविर में जेएसजीआईएफ मध्यप्रदेश के पदाधिकारी विनोद बरबटा अध्यक्ष, अनिल जैन उपाध्यक्ष, राहुल चपडोद सचिव व जितेंद्र रुनवाल सह सचिव फेडरेशन मध्यप्रदेश भी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें
5769300cookie-checkजैन सोशल ग्रुप नीमच ग्रेटर ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, 650 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ
Comments are closed.