अंबाला: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे हरियाणा कॉलेज टीचरएसोसिएशन के पदाधिकारी।एडेड कॉलेज के टीचर्स ने लंबित मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर दी है। हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात की है। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दयानंद मलिक ने मंत्री को ज्ञापन सौंप लंबित मांगें पूरी करने की गुहार लगाई है।अभी तक नहीं मेडिकल सुविधा, 3 साल से नहीं मिला HRAइस दौरान कॉलेज के प्राध्यापकों ने कहा कि सरकार द्वारा सहायता प्राप्त 97 कॉलेजों के 2 हजार से अधिक प्राध्यापक को अभी तक मेडिकल सुविधा नहीं मिली है। इतना ही नहीं, पिछले 3 साल से 7वें वेतन आयोग के अनुसार HRA नहीं मिला। कहा कि वे NPS शेयर 10 से 14 प्रतिशत करने, ग्रेच्युटी, मेडिकल सुविधा देने संबंधित तथा समय पर वेतन उपलब्ध कराने की मांग कर रहे है,लेकिन सरकार ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया। गत दिवस भी प्राध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर रोष प्रकट किया था।गृहमंत्री ने दिया मांगे पूरी कराने का आश्वासनगृह मंत्री अनिल विज ने शिष्टमंडल को उनकी जल्द मांगे पूरी कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नॉर्थ जोन के महासचिव प्रो. नरेंद्र चाहर, एसोसिएशन के पूर्व महासचिव डॉ. एसके गासो, अंबाला जोन प्रधान डॉ. राजेंद्र देशवाल, डॉ. सरिता चौधरी, डॉ. वीके जैन, डॉ. भारती व डॉ. राजेंद्र सहित अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें
5636300cookie-checkज्ञापन सौंप बोले- 3 साल से नहीं मिला HRA, अभी भी मेडिकल सुविधा से वंचित हैं
Comments are closed.