छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में हमला कर 32 लोगों की हत्या की थी। इस घटना में कांग्रेस के शीर्ष स्तर के नेताओं समेत सुरक्षा बल के जवान व ग्रामीण भी मारे गए थे। घटना को आज नौ साल बीत गए हैं और नौ साल बाद घटना में मारे गए लोगों की याद में जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड में एक विशाल शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस स्मारक का लोकार्पण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घटना में मारे गए आम नागरिकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस भी बंधाया।मुख्यमंत्री ने इस मेमोरियल को जनता को समर्पित करते हुए कहा है कि इस स्मारक के जरिए झीरम में शहीद 32 लोगों की याद को आमजन के दिलों में जिन्दा रखा जायेगा। इस मेमोरियल में एक सौ फ़ीट के तिरंगे का भी ध्वजारोहण किया गया जो शहीदों के सम्मान में सदैव लहराता रहेगा।
यह भी पढ़ें
5302300cookie-checkझीरम घाटी नक्सल हमले की 9वीं बरसी पर भूपेश बघेल ने किया स्मारक का अनावरण
Comments are closed.