जयपुर: भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीना ने भी कृषि बिजली कनेक्शन देने के प्रोजेक्ट में हो रहे टेंडरों में गड़बड़ी का विरोध किया है।प्रदेश में 1.04 लाख कृषि बिजली कनेक्शन के टर्नकी प्रोजेक्ट के टेंडरों में जॉइंट वेंचर, इलेक्ट्रिक लाइसेंस व रेट कॉन्ट्रेक्ट के नियमों में छह बार बदलाव कर 1600 करोड़ ज्यादा रेट पर काम देने के मामले को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के सांसद व विधायकों ने ऊर्जा विभाग व बिजली कंपनियों की अनियमितता करार दिया है।विपक्ष के सांसदों व विधायकों ने अनियमितता वाले टेंडरों को निरस्त कर जांच करवाने की मांग की है। ताकि जिम्मेदार अधिकारियों व पूलिंग करने वाले कांट्रेक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई हो सके। ज्यादातर टेंडरों में एक व दो कंपनियों के ही भाग लेने से पूलिंग साफ तौर पर दिख रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसे सरकार की ‘ठेकेदारोदय’ योजना करार दिया है।अधिकारियों की चहेती एक-दो कंपनियां ही टेंडर में हिस्सा ले सकी, 82% ज्यादा रेट लगाईविधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि केवल 1.04 लाख बिजली कृषि कनेक्शन के टर्नकी प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया में मनमाने तरीके से नियमों में बदलाव किया। इससे 2300 करोड़ के काम की रेट 3900 करोड़ हो गई। संशोधन के कारण जॉइंट वेंचर व दूसरे राज्यों की कई बड़ी कंपनियां बाहर हो गई।प्रतिस्पर्धा कम होने से टेंडर में अधिकारियों की चहेती सिर्फ एक-दो कंपनियां ही शामिल हो सकी, जिन्होंने मनमर्जी करते हुए निविदा में 82 फीसदी ज्यादा रेट लगाई है। ऊर्जा विभाग में यह भ्रष्टाचार यूं ही जारी रहा तो डिस्कॉम को 6400 करोड़ का सीधा आर्थिक नुकसान होगा, जिसकी वसूली आम उपभोक्ताओं से टैरिफ बढ़ाकर वसूली जाएगी।गले तक भ्रष्टाचार में डूबी सरकारराजसमंद से सांसद दिया कुमारी ने कहा है कि सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूब चुकी है तथा उन्हें किसानों के हित से नहीं, केवल अपनी जेबें भरने से मतलब है। अजमेर नॉर्थ से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कृषि कनेक्शन के टर्नकी प्रोजेक्ट के टेंडरों को ज्यादा रेट पर देकर सरकार के नुमाइंदे अपनी जेब भरेंगे।इसका सारा बोझ आमजन के बिजली बिलों पर पड़ेगा। इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच हो और निविदा को निरस्त किया जाए। भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीना ने भी कृषि बिजली कनेक्शन देने के प्रोजेक्ट में हो रहे टेंडरों में गड़बड़ी का विरोध किया है।
यह भी पढ़ें
6943200cookie-checkटर्नकी प्रोजेक्ट के टेंडरों में अनियमितता पर भाजपा ने उठाए सवाल, ‘ठेकेदारोदय’ योजना बताया
Comments are closed.