सवाई माधोपुर: गणेश मन्दिर रोड पर घूमती बाघिन सुल्ताना।बाघिन टी-107 सुल्ताना अपने शावक की मौत के बाद अकेली त्रिनेत्र गणेश मार्ग घुमती दिखाई दी। यहां बाघिन को देखकर पर्यटक और श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। हालांकि बाघिन के अकेले नजर आने और दूसरा शावक दिखाई देने से वन विभाग की चिन्ताए बढ़ गई हैं।रणथंभौर में 6 जून को मिश्र दर्रा गेट के पास एक वनकर्मी ने बाघिन टी-107 सुल्ताना को शावकों के साथ दूरबीन से देखा था। इसके बाद वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश में बाइकों से आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगा दी थी। विभाग ने उनके लिए केंटर का इंतजाम किया था। इसके एक सप्ताह बाद बाघिन टी-107 सुल्ताना को अपने बच्चों के साथ देखा गया।मिश्र दर्रा गेट से बाघिन सुल्ताना अपने दो शावकों को यहां से शिफ्ट करती हुई दिखाई दी जिसके बाद बाघिन के एक शावक की मौत गौमुख कुंड में गिरने से हो गई थी। अब बाघिन के अकेले देखे जाने के बाद वन विभाग को दूसरे शावक की चिंता सताने लगी है। हांलाकि वनाधिकारियों का कहना है कि बाघिन के अकेले घूमने का मतलब यह नहीं है कि दूसरा शावक सुरक्षित नहीं है। बाघिन बार बाघिन शावकों को छोड़कर अकेले भी बाहर निकल आती है। रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर पिछले एक दो दिनों से बाघिन अकेली घूमती हुई दिखाई दे रही है।

Comments are closed.