उज्जैन: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया 2025 तक जिले को टीबी मुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा गयासर्वे कार्य शुरू, 6 माह तक टीबी मरीज को दवा खिलाने पर 1000 रुपए भी दिए जाएंगेभूख कम लगना, लगातार वजन कम होना, बलगम के साथ खून आना आदि लक्षणों की जांच की जाएगीजिले में टीबी के मरीजों की खोज शुरू हो गई है। इसमें मरीज का पता लगाने वाले को जिला क्षय रोग विभाग द्वारा 500 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया 2025 तक जिले को टीबी मुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके चलते अब शासन ने निर्णय लिया है कि अगर कोई व्यक्ति टीबी के मरीज की सूचना देता है तथा जांच में वह व्यक्ति टीबी से ग्रसित पाया जाता है यानी उसे टीबी होने की पुष्टि होती है तो शासन की ओर से उसे 500 रुपए का ईनाम दिया जाएगा।जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनिता परमार ने खाचरौद में आयोजित कैम्प में आशा एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों से कहा कि टीबी के मरीजों का पता लगाया जाना है, जिसमें आम लोगों की मदद भी ली जा सकती है। जिले में दस्तक अभियान के साथ-साथ टीबी का सर्वे कार्य भी होगा। जिसमें सामान्य बुखार, टीबी के लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित कर उनकी जांच की जाएगी। बीमारी का पता चलने पर मरीजों का इलाज दिया जाएगा। टीबी सर्वे कार्य में जिले की आशा/वॉलेंटियर्स को लगाया गया है, जो घर-घर जाकर यह देखेंगे की कोई भी व्यक्ति दो सप्ताह से बुखार या खांसी से पीड़ित तो नहीं है। इसके अलावा भूख कम लगना, लगातार वजन कम होना, बलगम के साथ खून आना आदि लक्षणों की जांच की जाएगी।ऐसे मरीजों को बलगम की जांच के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा जायेगा। जांच के दौरान मरीज पॉजीटिव आता है तो सूचना देने वालों को 500 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। साथ ही 6 माह तक टीबी मरीज को दवा खिलाने पर 1000 रुपए व अतिरिक्त देय दिया जाएगा। मरीजों के उपचार अवधि तक 500 रुपये प्रतिमाह का भुगतान भी किया जायेगा। अधिक से अधिक क्षय रोगियों को खोजने के लिए प्रत्येक टीबी ट्रीटमेंट यूनिट पर माह में एक बार टीबी रोग स्क्रीनिंग कैम्प भी आयोजित किया जा रहा है। स्क्रीनिंग कैम्प की श्रृंखला में खाचरौद के उप स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहगढ़ हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पर कैम्प आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें
6943800cookie-checkटीबी मरीज को खोज कर लाओ, 500 रुपए पाओ, सामान्य बुखार; लक्षण वाले को चिन्हित कर जांच कराएंगे
Comments are closed.