टैरोटेरियल आर्मी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रमोशन।”अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की ७५वी सालगिरह” और “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 150 इंफ बीएन (टीए) पंजाब बटालियन (रेड फोर्ट टेरियर्स) टैरोटेरियल आर्मी के अधिकारीयों और जवानों ने लाल क़िले पर योगाभ्यास किया। टैरोटेरियल आर्मी ने योगा दिवस पर स्वयं योग करके भारतियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। 1 सितंबर 2001 को “लाल किले” में 150 इंफ बीएन (टीए) पंजाब बटालियन की स्थापना की गयी थी।
इस प्रकार उन्हें गर्व से “रेड फोर्ट टेरियर्स” कहा जाता है।

Comments are closed.