हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 14 जुलाई 2023 को USA में रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इसकी इंडिया की रिलीज डेट मेकर्स ने अनाउंस नहीं की है। इस एक्शन-स्पाई फिल्म को क्रिस्टोफर मैक्वारी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। मिशन इंपॉसिबल 7 करीब 2 हजार 248 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। फिल्म में टॉम के अलावा विंग रहमेस, सिमोन पेग, रेबेका फर्ग्युसन लीड रोल में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें
5240800cookie-checkटॉम क्रूज स्टारर मिशन इंपॉसिबल का ट्रेलर हुआ रिलीज
Comments are closed.