क्वाड की जापान में होने वाली समिट हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में हमारे प्रयासों की समीक्षा और भविष्य के लिए उठाए जाने वाले कदमों के निर्णय का अवसर होगी। इस दौरान वैश्विक और आपसी हितों के मसलों पर भी चर्चा होगी। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को टोक्यो के लिए रवाना होने से पहले कही। प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 मई के जापान दौरे में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से द्विपक्षीय मसलों पर भी वार्ता करेंगे। यूक्रेन युद्ध के चलते इस वार्ता को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्वाड समिट से पूर्व चीन की तल्ख प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्री वांग ई ने इसे विफल रणनीतिक गठबंधन कहा है।शारीरिक रूप उपस्थिति वाली क्वाड की इस दूसरी समिट के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम क्षेत्रीय विकास की अवधारणा पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इस दौरान वैश्विक मसलों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री ने बताया कि वह जापानी समकक्ष फूमियो किशिदा की निमंत्रण पर जापान की यात्रा पर जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
5190600cookie-checkटोक्यो में पीएम मोदी की राष्ट्रपति बाइडन के साथ होगी महत्वपूर्ण चर्चा
Comments are closed.