लखनऊ | यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार हर दिशा में प्रयास कर रही है। हाल ही में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की है और अब जापान में निर्यात को बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति बनाने पर विचार-विमर्श शुरू हो चुका है।योगी आदित्यनाथ सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार कर रही है। इसके लिए जापान स्थित भारतीय दूतावास और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के बीच एक वीडियो कांफ्रेंस की गई। कांफ्रेंस में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने ग्राउंड ब्रकिंग सेरेमनी की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विश्व के विभिन्न देशों से राज्य में निवेश आमंत्रित करने के लिए कृत संकल्पित है।
यह भी पढ़ें
5629100cookie-checkट्रिलियन डालर तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार जापान में बढाएगी निर्यात
Comments are closed.