बीएमपी प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले रही भागलपुर जिला बल में पदस्थापित महिला सिपाही सुषमा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला सिपाही की मौत की खबर सुनकर दो अन्य महिला सिपाही बेहोश हो गईं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुषमा कुमारी गया की रहने वाली थीं। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कहना है कि इलाज के लिए महिला सिपाही को मेडिकल कॉलेज में रात में भर्ती कराया गया था। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक को मौत की वजह माना जा रहा है। मौत का कारण कुछ और भी हो सकता है। कई बिंदुओं पर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला सिपाही के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। उनके आने के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर कारण स्पष्ट हो सकेगा।
यह भी पढ़ें
5665900cookie-checkट्रेनिंग ले रही महिला सिपाही की मौत
Comments are closed.