महाराष्ट्र के ठाणे में एक आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मारने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया घटना उल्हासनगर कस्बे की है। कुत्ते की मौत के बात पशु कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यहां एक मोहल्ले में गुरुवार की रात गंदगी करने को लेकर एक व्यक्ति ने कुत्ते पर डंडे से हमला किया। इसके बाद उसके बेटे ने शनिवार को उसी कुत्ते को डंडों से पीटा, जिसके बाद कुत्ता बेहोश हो गया और थोड़ी देर बात उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया गया है।

Comments are closed.