फरीदाबाद: घंटे पहलेकॉपी लिंकलोगों के घरों में पहुंच रहा गंदा पानी, निगम कमिश्नर व चीफ इंजीनियर कर चुके है निरीक्षण फिर भी नहीं हुआ सुधार।नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही से सीवर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। मुजेसर डिस्पोजल पिछले एक महीने से बंद पड़ा था। पिछले दिनों बरसात में निगम आयुक्त यशपाल यादव और चीफ इंजीनियर रामजी लाल ने मुजेसर डिस्पोजल का निरीक्षण किया था उस दौरान जेई और एसडीओ ने जुगाड़ करके डिस्पोजल की मोटर चला दी थी, लेकिन अगले ही दिन से वह फिर बंद हो गई। डिस्पोजल बंद होने से मुजेसर गांव सहित एनआईटी-एक, दो, तीन और पांच की सीवर लाइन पूरी तरह से जाम हो गई है। लोगों के घरों में पानी पह़ुंचने लगा है। वार्ड-11 के निर्वतमान पार्षद मनोज नासवा ने इसको लेकर आयुक्त यशपाल यादव से मुलाकात की थी।उन्होंने शिकायत करते हुए कहा था कि इंजीनियरिंग ब्रांच सीवर ओवरफ्लो को लेकर कोई भी समाधान नहीं निकाल रही है। बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया। करीब एक लाख की आबादी इस समस्या से जूझ रही है। उधर नगर निगम के एक्सईएन ओपी कर्दम का कहना है कि बरसात में डिस्पोजल पानी में डूब गया था। उसकी मैंटिनेंस का काम चल रहा है। जल्द ही मोटर को सही करके चला दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब इसका चार्ज दूसरे एक्सईएन नितिन कादियान को दे दिया गया है।खबरें और भी हैं…
यह भी पढ़ें
5557800cookie-checkडिस्पोजल बंद होने से मुजेसर गांव सहित एनआईटी, एक, दो, तीन और पांच की सीवर लाइन पूरी तरह से जाम
Comments are closed.