कासगंज: कासगंज- गंगा दशहरा पर्व की कई व्यवथिाओं को परखने के लिए अलीगढ़ मंडल के डीआईजी कासगंज पहुंचे। कासगंज पहुंचे डीआईजी दीपक कुमार ने कोतवाली सोरो में दशहरा पर्व को लेकर पुलिस टीम के साथ बैठक की। बैठक में डीआईजी दीपक कुमार ने दशहरा पर्व पर पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़आपकों बता दें 9 गंगा दशहरा पर्व है, जिसको लेकर कासगंज में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए बाहरी प्रदेशों से आते हैं, ओर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर एकत्रित होगी, जिसको लेकर अलीगढ़ मंडल के डीआईजी दीपक कुमार और कासगंज जनपद की पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है, ओर आज गंगा दशहरा पर कासगंज पुलिस की व्यवथाओं को देखने डीआईजी दीपक कुमार कासगंज पहुंचे।डीआईजी ने की बैठकडीआईजी ने दिए निर्देशजहां उन्होंने जनपद का भ्रमण कर जायजा लिया और जनपद पुलिस के अधिकारियों के साथ एक बैठक कोतवाली सोरो पर की बैठक में डीआईजी दीपक कुमार ने सभी अधिकारियों को दशहरा पर्व पर सुरक्षा ब्यबस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। जनपद में जाम की स्थिति न बने इसपर विशेष ध्यान रखें।आपको बता दें कासगंज जनपद में गंगा स्नान के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात व हरियाणा जैसे तमाम प्रदेशों से यंहा भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा जी मे डुबकी लगाने आते हैं।
यह भी पढ़ें
5617000cookie-checkडीआईजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश
Comments are closed.