जयपुर; IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जयपुर के एक होटल में इस हाई प्रोफाइल कपल ने शादी की तमाम रस्में निभाईं। इस यादगार लम्हें पर फैमिली मेंबर और चुनिंदा गेस्ट ही मौजूद रहे। शादी के डेढ़ महीने बाद टीना डाबी सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने शादी का एल्बम भी शेयर किया है। टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- ‘फाइनली मेरी शादी का एल्बम आ गया है, उन यादगार दिनों को आप सभी के साथ साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही।’जयपुर के होटल में दोनों ने शादी की थी। दोनों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर जीवनभर साथ रहने का वादा किया था।टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे 2013 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अफसर हैं। वो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। चूरू के कलेक्टर भी रह चुके हैं। UPSC की परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने MBBS किया और डॉक्टर भी रहे। बाद में UPSC क्लीयर करके आईएएस अफसर बने। करियर में वो टीना से 3 साल सीनियर हैं, लेकिन उम्र में 13 साल बड़े हैं।टीना डाबी की ये दूसरी शादी है। इससे पहले टीना ने 2018 में IAS अतहर खान से शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी दो साल ही टिक सकी। 2020 में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया था। टीना और अतहर खान 2016 USPC टॉपर थे।टीना डाबी अभी वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं। उनके पति प्रदीप गवांडे उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं। दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया था।टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया था। शादी अनाउंस करने के बाद दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए थे।शादी के कार्यक्रम 20 से 24 अप्रैल तक 22 गोदाम स्थित होटल में आयोजित किए गए, जिसमें टीना और प्रदीप ने रिश्तेदारों के साथ जमकर डांस किया।टीना ने शादी का अनाउंसमेंट करने के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया था। अपनी शादी की तस्वीरों के साथ टीना डाबी एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है।IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे रिसेप्शन में लाल रंग के मैचिंग आउटफिट में नजर आए।शादी में केवल नजदीकी रिश्तेदार शामिल हुए। प्रदीप के रिश्तेदार महाराष्ट्र से और टीना के पेरेंट्स दिल्ली से पहुंचे।शादी के बाद जयपुर के ही एक होटल में टीना और प्रदीप ने जबरदस्त रिसेप्शन दिया था। टीना की बहन रिया ने अपने सोशल अकाउंट पर रिसेप्शन के बाद उनकी तस्वीर शेयर की थीं। इसमें उन्होंने लिखा, ‘Love, laughter and happiness’।IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की सगाई की तस्वीर। इस दौरान टीना पिंक कलर की ड्रेस में नजर आई।टीना डाबी ने 22 अप्रैल को IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की। उन्होंने भीमराव आंबेडकर को साक्षी मानकर शादी की कसमें लीं। दोनों ने जीवनभर साथ रहने का वादा किया।IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने सादगी भरे अंदाज में शादी की। टीना सफेद रंग की साड़ी में नजर आई।शादी का अनाउंसमेंट करने से पहले भी टीना और प्रदीप अच्छे दोस्त थे। दोनों कई बार एक दूसरे के साथ घूमने भी गए थे। दोनों ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।टीना और प्रदीप ने शादी के दौरान केक काट कर खुशियों को सेलिब्रेट किया।IAS टीना डाबी-प्रदीप ने की शादी:अंबेडकर को साक्षी मानकर कसमें लीं, ग्रैंड रिसेप्शन में जुटे टॉप ब्यूरोक्रेटखबरें और भी हैं…
यह भी पढ़ें
5575400cookie-checkडेढ़ महीने बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव होते ही शेयर की PHOTOS
Comments are closed.