मार्वल स्टूडियोज की बहुप्रतीक्षित फिल्म “डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस” को सऊदी अरब और कई अन्य अरब देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया है। 6 मई को अमेरिका में रिलीज होने वाली “डॉक्टर स्ट्रेंज” सीक्वल साऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों में 5 मई को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार थी। सऊदी अरब के सेंसर बोर्ड ने बेनेडिक्ट कंबरबैच के नेतृत्व वाली सुपरहीरो फिल्म को अब तक डिस्ट्रीब्यूशन सर्टिफिकेट नहीं दिया है।यह दावा किया जा रहा है कि खाड़ी देशों द्वारा यह निर्णय समलैंगिग कैरेक्टर की वजह से लिया गया है। बता दें कि फिल्म में अमेरिका शावेज नामक कैरेक्टर, कॉमिक्स के हिसाब से समलैंगिक है। दरअसल, खाड़ी देशों में समलैंगिकता को बढ़ावा नहीं दिया जाता है, यही वजह है कि एलजीबीटीक्यू विषयों पर बनी फिल्मों को अक्सर सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट नहीं देता है। “डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस” से पहले, मार्वल के “द इटरनल” को भी सऊदी अरब में प्रतिबंधित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें
5228000cookie-checkडॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस पर लगाया बैन
Comments are closed.