जालंधर: गाड़ियों के तोड़े गए शीशे।राज्य में अराजक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। फगवाड़ा के सबसे घनी आबादी वाले ड्ढल मोहल्ले (अर्जुन पुरा) में गैंगवार को बाद अराजक तत्वों ने मोहल्ले घरों के बाहर खड़ी 12 कारों और एक स्कूल बस के शीशे तोड़ डाले। इसके अलावा दो घरों में भी तोड़फोड़ की।पता चला है कि गोल गुटों में कोई पुरानी रंजिश थी। इसके चलते किसी बात तो लेकर दोनों गुटों में गर्मागर्मी हो गई। इसके बाद यह गर्मागर्मी गैंगवार में बदल गई। हालांकि यह गैंगवार ड्ढल मोहल्ले में नहीं हुई बल्कि कहीं बाहर हुई लेकिन अराजक तत्वों ने ड्ढल मोहल्ले में घुसकर तेजधार हथियारों तलवारों और दातरों से घरों से बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोड़ डाले।मोहल्ला वासियों ने कहा कि घटना अलसुबह करीब तीन बजे की है। सुबह सब लोग सोए हुए थे अचानक मोहल्ले में शोर मचना शुरु हो गया। जब लोगों अपने घरों की छतों पर आकर देखा तो कुछ अराजक तत्व गाड़ियों को तोड़ रहे थे। अराजक तत्वों वे दो घरों पर भी हमला कियाष इनके दरवाजे व सामान तोड़ डाला। जब तक मोहल्ले वाले इकट्ठा हुए तो अराजक तत्व मौके से भाग गए। लोगों ने कहा कि उन्होंने हमलावरों को पहचान लिया है वह पलाही रोड की तरफ के बताए जा रहे हैं।इसी बीच पता चला है कि पुलिस ने भी तीन लोगों को राउंड अप किया है। अलसुबह वारदात कसी सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद हमला करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि सभी अराजक तत्वों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

Comments are closed.