भीलवाड़ा: अज्ञात वाहन ने मारी टक्करजिले के हनुमान नगर थाना इलाके से गुजर रहे कोटा राजमार्ग पर सोमवार दोपहर ड्यूटी पर जा रहे एक नर्सिंग कर्मी को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी।हनुमान नगर थाना प्रभारी हरीश सांखला ने बताया कि सोमवार दोपहर को गाडोली हाल कुचलवाड़ा कला रोड निवासी सुनील पुत्र प्रेमसिंह मीणा को कृषि मंड़ी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक सुनील पेच की बावड़ी में नर्सिंगकर्मी के पद पर लगा हुआ था। सोमवार को भी वह अपनी ड्यूटी पर ही जा रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपर्द कर दिया। वहीं परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।दो माह पहले ही बेटियों की शादी कीमृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के घर में चार बच्चे है। मृतक ने दो माह पहने की अपनी बेटियाें की शादी धूमधाम से की। अभी तक घर में बेटियों के शादी की खुशियां मनाई जा रही थी। और सोमवार को सुनील की मौत की खबर ने पूरे परिवार में गमगीन माहौल हो गया।

Comments are closed.