इलाज के दौरान संभाग के अस्पताल में युवती से रेप।अजमेर के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में भर्ती 23 वर्षीय युवती से रेप की घटना सामने आई है। खास बात यह रही कि वारदात अस्पताल में काम करने वाले नर्सिंग कर्मी ने अंजाम दी है। आरोपी ने पीड़िता के साथ आए उसके भाई को फ़िल्म देखने के लिए भेज दिया। फिर युवती को ड्रिप लगाकर बेहोश किया। रेप की वारदात को अंजाम दिया। मामले में देर रात पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा की ओर से देर रात अस्पताल का मौका मुआयना किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।पुलिस के अनुसार रामगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती सोमवार को अपने मौसी के लड़के के साथ इलाज के लिए सोमवार को 11 बजे जेएलएन अस्पताल में पहुंची थी। अस्पताल में युवती की मुलाकात उसके पूर्व में परिचित नर्सिंग कर्मी राजेश से हुई। राजेश ने युवती के भाई को फिल्म देखने के लिए के भेज दिया। युवती के इलाज के जिम्मेदारी ले ली। पीड़िता के अनुसार नर्सिंग कर्मी राजेश ने आपातकालीन इकाई में भर्ती करने के बाद उसको ड्रिप लगा दी। इस दौरान उसे नशीली दवा दे दी। बाद में आरोपी नर्सिंग कर्मी ने बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।सोमवार देर रात मिली शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और आरोपी नर्सिंग कर्मी राजेश को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। सूचना मिलने पर देर रात उत्तर पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा भी जेएलएन अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए मौका मुआयना किया गया। सीओ छवी शर्मा ने बताया कि 23 वर्षीय युवती इलाज के लिए अस्पताल आई थी। जहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में परिजनों ने शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा दुष्कर्म की घटना अस्पताल परिसर में दी गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बलात्कार की शिकायत पर सीओ छवी शर्मा ने अस्पताल का किया मौका मुआयना।3 घंटे फिल्म देखने के लिए भेजाजानकारी के अनुसार युवती को आरोपी नर्सिंग कर्मी द्वारा ड्रिप चढ़ाई गई और उसके बाद उसने उसके भाई को 3 घंटे के लिए फिल्म देखने के लिए भेज दिया। 3 घंटे बाद उसका भाई 3 बजे अस्पताल पहुंचा तो उसकी बहन अस्पताल में नहीं मिली। जब उसने उसकी तलाश की तो बजरंग चौराहे पर राजेश नर्सिंग कर्मी उसकी बहन को बेहोशी हालत में लेकर आ रहा था। राजेश ने उसके भाई को बोला कि अपनी बहन को घर लेजा यह होश में नहीं है। इसके बाद पीड़िता का भाई अपनी बहन को टैंपू में बैठा कर घर ले गया।पीड़िता के कपड़े फटे मिलेयुवती को उसके भाई द्वारा घर ले जाया गया। जब वह घर पहुंची तो परिवार द्वारा उससे पूछताछ की गई। इस दौरान युवती ने अपने परिवार वालों को बताया कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। आरोपी राजेश ने उसे कोई दवाई दी थी फिर वह होश में नहीं थी। परिजनों को पीड़िता के फटे कपड़े देखकर भी संदेह हुआ। पड़ताल की तो आरोपी राजेश की करतूत सामने पता चली। इसके बाद युवती के बड़े भाई ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जांच में जुटी पुलिसकोतवाली थाने में युवती के परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने के बाद मामले की जांच सिविल लाइंस थाना अधिकारी अरविंद चारण को जांच सौंपी गई है। थानाधिकारी अरविंद चारण मामले की जांच में जुटे हैं। प्रारंभिक जांच में घटनास्थल को लेकर संशय है। अव्वल तो घटनास्थल जेएलएन अस्पताल परिसर है लेकिन पुलिस को संदेह है कि अस्पताल के पास आरोपी राजेश का कमरा भी है। आरोपी पीड़िता को एक्स-रे और विभिन्न जांच कराने के नाम पर भी लेकर गया था। पुलिस पीड़िता के होश में आने के बाद वह अस्पताल के सीसीटीवी व घटनास्थल की तस्दीक का प्रयास करेगी

Comments are closed.