तख्त पटना साहिब में ऑटोमेटिक मशीनों से लैस माता नानकी लंगर हाल का उद्घाटन
एक घण्टे में 10 हजार संगत के लिए लंगर तैयार होगा: जत्थेदार अवतार सिंह हित
नई दिल्ली, 21 जून: तख्त पटना साहिब में माता नानकी जी के नाम से नया लंगर हाल बनाया गया है जिसका आज विधिवत उद्घाटन कार सेवा वाले बाबा बचन सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर के द्वारा अरदास करके उद्घाटन की रस्म अदा की गई। संत समाज के साथ साथ तख्त साहिब के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, जगजोत सिंह सोही, हरबंस सिंह खनूजा, गुरिन्दर सिंह की मौजूदगी में बाबा बचन सिंह जी कार सेवा वालों के द्वारा बटन दबाकर मशीनों को शुरु किया गया।
जत्थेदार अवतार सिंह हित ने बताया कि उनका सपना था कि तख्त साहिब में इस तरह का लंगर हाल बने जो आज पूरा हो गया और इसके बनने के पश्चात संगत को काफी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि आटोमैटिक मशीनों के द्वारा पूरी तरह से हायजेनिक तरीके से लंगर तैयार किया जायेगा और एक घण्टे में 10 हजार के करीब संगत के लिए लंगर तैयार करने की क्षमता इन मशीनों में है। जत्थेदार हित ने बताया कि इस लंगर हाल की खासियत यह होगी कि मशीनों के द्वारा सब्जियां कटेंगी, धुलंेगी, दाल सब्जी, खीर, प्रशादे आदि सब कुछ मशीनों के द्वारा ही तैयार होगा जिससे साफ सफाई के साथ साथ समय की भी काफी बचत होगी। बर्तन धोेने के लिए भी मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस ड्रीम प्रोजैक्ट को पूरा करने में 3 करोड़ के करीब खर्च हुआ और वह भी तख्त साहिब की गोलक से न लेकर श्रधालुओं के द्वारा सेवा की गई। 65 लाख के करीब राजू चड्डा परिवार की ओर से सेवा आई। बिल्डिंग और अन्य सिविल वर्क कार सेवा वाले बाबा बचन सिंह जी की टीम के द्वारा बाबा गुरनाम सिंह, बाबा महिन्दर सिंह जी आदि द्वारा किया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि सारा कार्य सुमित सिंह कलसी की देखरेख और उनके मार्गदर्षन के भीतर किया गया। उन्होंने कहा कि अब गुरुपर्व और अन्य समागम के दौरान लाखों की गिनती में श्रृधालुओं के आने पर बिना किसी देरी के तुरन्त लंगर की व्यवस्था की जा सकेगी।
इस मौके पर कार सेवा वाले बाबा बचन सिंह, बाबा महिन्दर सिंह, बाबा गुरनाम सिंह, भूरी वाले बाबा सुखविन्दर सिंह, बाबा गुरिन्दर सिंह जी, तख्त साहिब के मीडिया प्रभारी सुदीप सिंह, पूर्व महासचिव सरजिन्दर सिंह, मनोहर सिंह बग्गा, जगजीवन सिंह चितकोहरा, सुपरीटेंडेट दलजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य शख्सीयतें मौजूद रही।

Comments are closed.