लुधियाना: PAU में धूप से बचने के लिए छाता लेकर जाती छात्राएं।उत्तर भारत समेत पंजाब के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऊपर से बारिश होने की भी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। पिछले दो दिन में लुधियाना का तापमान 44 से 45 डिग्री तक जा पहुंचा है।मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में और बढोत्तरी होने की संभावना है। आज दिन का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने और बेवजह धूप में बाहर नहीं निकलने की अपील की है। तापमान बढ़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है और दोपहर के समय लू के थपेड़े भी जारी रह सकते हैं।गर्मी से राहत पाने के लिए बर्फ का गोला खाती युवती।वहीं गर्मी बढ़ने से दोपहर के समय सड़कें विरान होने लगी हैं। सेहत विभाग ने भी लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और जिनको बीपी व हृदय रोग आदि की दिक्कत है, वह धूप में घरों से बाहर न निकलें।महिलाओं को भी यदि बाहर निकलना है तो अपने आप को कवर करके और छाता लेकर ही निकलें। मौसम के तेवर इतने तल्ख हैं कि आज दोपहर तक तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे हालात में देरशाम तक भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं लग रहे हैं।झुलसा देने वाली इस गर्मी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। आज लुधियाना का तापमान 46 डिग्री, अमृतसर का तापमान 44 डिग्री, पटियाला का तापमान 43 डिग्री, जालंधर का तापमान 44 डिग्री, फिरोजपुर का तापमान 45 डिग्री, मोगा का तापमान 44 डिग्री रहेगा।
यह भी पढ़ें
5658700cookie-checkतापमान 46 डिग्री तक पहुंचेगा; अपील- घरों में रहें, हीट स्ट्रोक से बचाव करें
Comments are closed.