लुधियाना: पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए तीनों आरोपी।पंजाब के लुधियाना में सिधवां नहर के पास ऑटो गिरोह ने जम्मू के व्यापारी को 8 दिन पहले लूटने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद व्यापारी को नहर में धक्का देकर फरार हो गए थे।व्यापारी तैरना जानता था इसलिए वह बच गया और नहर से बाहर आ गया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौरव कुमार गोरा निवासी ग्यासपुरा, गुरप्रीत सिंह उर्फ राजन निवासी शिमलापुरी, राहुल कुमार निवासी ग्यासपुरा के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने प्लाज्मा कटर, ऑटो,1800 नकदी, ब्लू टूथ और एक मोबाइल बरामद किया गया।पीड़ित जम्मू निवासी इरफान ने थाना साहनेवाल में शिकायत दर्ज करवाई थी। SHO अमनदीप सिंह ने बताया कि इरफान ने पुलिस को बताया था कि वह जम्मू में मशीन टूल फेब्रिकेशन का काम करता है। उसकी प्लाज्मा कटर मशीन खराब हो गई थी, जो उसने लुधियाना से खरीदी थी। 8 जुलाई को उसे ठीक करवाने आया था और शेरपुर से ऑटो किराए पर लिया। ऑटो चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। उन्हें रास्ते में देर हो गई और उनके पहुंचने तक बाजार बंद हो गया था। ऐसे में उसने ऑटो चालक से कहा कि वह उसे घंटाघर के पास ले जाए, क्योंकि उसने वहां रात होटल में रुकना था और अगले दिन बाजार जाना था।पुलिस को इरफान ने बताया कि ऑटो चालक ने उसे साहनेवाल के किसी होटल में ले जाने की पेशकश की थी, जहां सस्ती कीमत पर कमरा दिलवाने को कहा। इसके बाद ऑटो चालक उसे दक्षिणी बाइपास की ओर ले गया। रात करीब 10:00 बजे उसे सुनसान जगह पर ले गए और उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और उसे नहर में गिरा दिया।पुलिस ने ट्रैप लगा कर सोमवार को आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल करने की कोशिश करेगी ताकि अन्य खुलासे हो सके।
यह भी पढ़ें
6945000cookie-checkतीनों आरोपी लुधियाना के, 68 हजार रुपए लूट व्यापारी को फेंक दिया था नहर में
Comments are closed.