जालंधरएक घंटा पहलेकॉपी लिंकहेरोइन के साथ पकड़े गए तीन आरोपी पुलिस पार्टी के साथपंजाब के जालंधर में पुलिस ने हेरोइन के साथ 3 युवकों को काबू किया है। तीनों युवकों की जेब से पुलिस को पांच-पांच ग्राम नशा मिला है। पुलिस का दावा है कि य़ह तीनों इस नशे को आगे किसी को देने के लिए जा रहे थे।थाना प्रभारी रामामंडी नवदीप सिंह बताया कि पुलिस स्टाफ ने गांधी नगर के भट्ठा रोड के पास सब इंस्पेक्टर अजमेर लाल के नेतृत्व में नाका लगाया हुआ था। आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अशोक कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र अश्विनी कुमार निवासी अमन नगर जालंधर, संजीव कुमार उर्फ संजू पुत्र बलदेव राज निवासी खिंगरा गेट जालंधर एक्टिवा नंबर पीबी-08-ईई-0183 पर सवार होकर आए।पुलिस को देखकर भागने लगेआगे जैसे ही नाके के पास पहुंचे तो पुलिस को देखकर यह घबरा गए। हड़बड़ाहट में एक्टिवा को वापस पीछे मोड़कर भागने लगे। पुलिस को कुछ शक हुआ तो इनकी घेराबंदी करके पकड़ लिया। जब दोनों की तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से पांच-पांच ग्राम हेरोइन मिली। यह दोनों किसी को यह डोज देने जा रहे थे। जबकि एक अन्य हेरोइन के आरोपी को रामामंडी पुलिस ने संतोषी नगर में पकड़ा है।थाना प्रभारी नवदीप ने बताया कि एएसआई दविन्दर कुमार पुलिस पार्टी के साथ सहित संतोषी नगर में गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने एक पैदल आ रहे युवक को रोका। उससे पर शक हुआ तो उसकी तलाशी ली। युवक के कब्जे से पुलिस ने पांच ग्राम हेरोइन बरामद की। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान अमन नगर निवासी धर्मपाल सिंह उर्फ विक्की पुत्र लाटी सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है

Comments are closed.