जयपुर: SMS हॉस्पिटल थाना पुलिस ने तीन बच्चियों से छेड़छाड़ के आरोपी गोपाल लाल शर्मा को गिरफ्तार किया।जयपुर में बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले एक दरिंदे को SMS हॉस्पिटल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने तीन बच्चियों के साथ गलत नीयत से उठाकर ले जाना स्वीकार किया है। साथ ही भीड़ में महिला-युवतियों के शरीर को टच कर छेड़छाड़ करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।SHO नवरतन धोलिया ने बताया कि मामले में आरोपी गोपाल लाल शर्मा (40) निवासी अरौदा भरतपुर को गिरफ्तार किया है। वह करतारपुरा महेश नगर स्थित एक पीजी हॉस्टल में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर शुक्रवार को आरोपी गोपाल लाल शर्मा को SMS हॉस्पिटल के पास घूमते पकड़ा है। जिसे पकड़ने में थाने के कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार सिंह की मुख्य भूमिका रही है। पूछताछ में आरोपी ने पिछले दिनों तीन बच्चियों को गलत नीयत से पकड़कर सुनसान जगह पर ले जाकर छेड़छाड़ करना कबूल किया है। पूछताछ में सामने आया है कि वह मैरिज गार्डन और भीड़भाड़ वाले स्थानों में भीड़ का फायदा उठाकर गलत नीयत से महिलाओं और लड़कियों के शरीर को छू कर छेड़छाड़ करता था।ये है मामले-1. 29 जून को एक महिला 8 साल की बेटी के साथ SMS हॉस्पिटल आई थी। बेटी को चेम्बर के बाहर बेंच पर बैठाकर डॉक्टर को दिखाने चली गई। इसी दौरान मास्क लगाने का बहाना करके गलत नीयत से पकड़कर बच्ची को सुनसान जगह ले जाने लगा। छूटकर वापस भागकर बच्ची आई तो पीछा कर आरोपी ने उसको पकड़ लिया। मुंह बंद कर जबरन उसे सुनसान जगह ले जाने लगा। डॉक्टर चेम्बर के मां ने बाहर निकलकर देखा तो बच्ची नहीं मिली। आसपास ढूंढने पर एक युवक उसकी बेटी को रेम्प पर ले जाता नजर आया। चिल्लाकर उसकी ओर दौड़ी तो आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग निकला।2. 16 जून को धौलपुर की रहने वाली 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ हुई थी। बच्ची का परिवार एसएमएस अस्पताल आया था। बच्ची के नाना के जयपुर फुट (आर्टिफिशियल पैर) लगना था। इस दौरान पिता नाना को डॉक्टर के पास ले गया था। वहीं, बच्ची मां और 10 भतीजे के साफ बैठी थी। शाम करीब 5 बजे भतीजा और बच्ची दोनों वॉशरूम गए। भतीजा वॉशरूम में चला गया। बच्ची जैसे ही अलग होकर महिला वॉशरूम में जाने लगी तो आरोपी भी पीछे-पीछे अंदर चला गया। बच्ची को पकड़ लिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर महिलाएं दौड़ी तो आरोपी वहां से भाग निकला।3. जून 2022 में बजाज नगर इलाके में भी एक बच्ची से छेड़छाड़ की। 6 साल की बच्ची मम्मी-पापा के साथ बजाज नगर इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन में आई थी। शादी समारोह के दौरान आरोपी गलत नीयत से उसे उठाकर ले जाने लगा। छेड़छाड़ करने पर बच्ची के रोने पर लोगों ने देखा तो आरोपी वहां से भाग निकला।SMS अस्पताल में 7 साल की मासूम से छेड़छाड़:वॉशरूम जाते समय अधेड़ ने पकड़ा, चीख सुनकर महिलाएं दौड़ी तो भागा
यह भी पढ़ें
6395100cookie-checkतीन बच्चियों को गलत नियत से उठाना कबूला, भीड़ में महिला-युवतियों के शरीर को करता टच
Comments are closed.