बीकानेर: कार का हिस्सा आगे से बीच तक पूरी तरह पिचक गया था। ये अरटिगा कार है, जिसका करीब चार से पांच फीट हिस्सा पूरी तरह दब गया।महज 19 साल का आरिफ उस कार का ड्राइवर था, जिसमें पति-पत्नी अपनी बीमार बहू को बीकानेर में डॉक्टर को दिखाकर वापस लौट रहे थे। आरिफ उम्र में छोटा था लेकिन अरटिगा बड़ी जैसी कार काफी तेज गति से चलाता था। इसी स्पीड ने खुद आरिफ सहित चार जनों की जान ले ली। पुलिस की मानें तो तेज स्पीड ही इस हादसे का सबसे बड़ा कारण था।आरिफ इस कार को चला रहा था। हमेशा की तरह इस बार भी कार स्पीड में थी, जिसका संतुलन नहीं बन पाया और ट्रोले में जा घुसी।श्रीडूंगरगढ़-बीकानेर नेशनल हाइवे पर सड़क इतनी चौड़ी है कि दोनों तरफ गाड़ियां आसानी से निकल जाती है। बुधवार देर रात भी ट्रोला और कार आसानी से एक दूसरे को पार कर सकते थे। यहां कोई ऐसा मोड़ भी नहीं है कि सामने वाला वाहन दिखाई नहीं दे। वहीं कार के आगे का करीब पांच से छह फीट का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। ऐसा तभी होता है, जब वाहन बहुत स्पीड से दौड़ते हुए दूसरे वाहन में जाकर टकरा जाए। इस घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है लेकिन वाहन चालकों और पुलिस का मानना है कि इस हादसे में कार ही बहुत तेज गति से आकर भिड़ी है। कार में ड्राइवर आरिफ के साथ आगे बैठे रामदयाल और पीछे बैठे जगदीश और संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। खुद आरिफ गंभीर रूप से घायल था, उसकी सांस चल रही थी तो पुलिस ने पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। वहां उसने भी दम तोड़ दिया।जगदीश और उसकी पत्नी संतोष देवी की इस हादसे में मौत हो गई। दोनों अपनी बहू को दिखाने के लिए बीकानेर आए थे।आरिफ के दोस्तों का बुरा हालआरिफ की मौत की सूचना मिलने के बाद से सरदारशहर के शिमला गांव में परिवार के साथ दोस्तों का बुरा हाल है। दोस्ती निभाने में हमेशा आगे रहने वाले आरिफ के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उसके लिए “मिस यू भायला” जैसी पंक्तियां लिखी है।पिता, सास, ससुर को खोयासभी पांच लोग ड्राइवर आरिफ के साथ पूजा को डॉक्टर को दिखाने बीकानेर आए थे। पूजा का पेट दर्द करता था। ऐसे में ससुर जगदीश, सास संतोष देवी के साथ उसके पिता रामदयाल भी बीकानेर आए थे। हादसे में पिता रामदयाल सहित सास व ससुर की भी मौत हो गई। स्वयं पूजा और उसके पति रमेश दोनों इस समय पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में मौत से जंग लड़ रहे हैं।एक साल पहले हुआ विवाहपिता रामदयाल ने एक साल पहले ही अपनी बेटी का विवाह किया था। इसके बाद से परिवार में सब अच्छा चल रहा था। अचानक पेट दर्द जैसी समस्या होने के कारण ससुराल और पीहर के सदस्य परेशान थे। ऐसे में पति, सास, ससुर और पिता भी उसे दिखाने के लिए वापस आ गए।
यह भी पढ़ें
5663500cookie-checkतेज गाड़ी चलाने का शौकीन था 19 साल का ड्राइवर आरिफ, स्पीड कम होती तो बचती जान
Comments are closed.