माउंटआबू: तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा और मुख्य बाजारों की दुकानों के बाहर सड़कों पर पानी भर गया।हिल स्टेशन माउंट आबू में जुलाई की शुरुआत तेज बरसात के साथ हुई है। यहां पिछले 24 घंटों में 109 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। शहर में शुक्रवार सुबह 6.30 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार को सुबह 8 बजे तक चलता रहा। तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा और मुख्य बाजारों की दुकानों के बाहर सड़कों पर पानी भर गया। हिल स्टेशन में अच्छी बारिश के बाद छोटे नदी-नाले शुरू हो गए। माउंट आबू में अब तक कुल 182 एमएम यानी साढ़े 7 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। उधर बारिश के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने पहुंच रहे हैं और सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।बारिश के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने पहुंच रहे हैं और सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।शहर में पिछले कुछ दिनों से तापमान में कभी गिरावट तो कभी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोग तेज गर्मी और उमस से परेशान थे। अब बारिश के बाद शहर के मौसम में ठंडक घुल गई है और मौसम सुहावना हो गया है। सुबह वादियों में हल्की धुंध छाई नजर आई। माउंट आबू में शनिवार को न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री की गिरावट के साथ 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 2 डिग्री की गिरावट के साथ 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शहर में प्री मानसून में ही 100 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने 3 जुलाई को भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें
6412800cookie-checkतेज बारिश के बाद बहने लगे छोटे नदी-नाले, मौसम में घुली ठंडक
Comments are closed.