छतरपुर: छतरपुर में महोबा रोड पर डंपर ने एक बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना महोबा रोड स्थित विंध्यवासिनी मंदिर और तलैया के पास सागर-कानपुर नेशनल हाइवे की है जहां डंपर चालक ने सामने आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया। घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक नरसिंग स्टोन क्रेशर छतरपुर का डंपर महोबा रोड से छतरपुर शहर की और बाइक सवार छतरपुर से महोबा रोड जा रहा था। जहां बाइक सवार 42 वर्षीय दिनेश सेन (पिता मगनलाल सेन, निवासी धौर्रा थाना मऊरानीपुरा जिला झांसी) जैसे ही विंध्यवासिनी तलैया के आगे पहुंचा तो डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार का धड़ पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिला अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिये ले जाया गया।
यह भी पढ़ें
5622900cookie-checkतेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
Comments are closed.