इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए अदद टीम तैयार करने के लिए भारत गुरुवार से मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ शुरू हो रही पांच टी20 मैचों की सीरीज में नए और पुराने कई खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेगा। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अभी लगातार 12 मैच टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं और वह लगातार 13वां टी20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास करेगा। हेड कोच राहुल द्रविड़ का मुख्य उद्देश्य हालांकि अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करना होगा। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका से बेहतर प्रतिद्वंद्वी नहीं हो सकता है जिसने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है।कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है लेकिन स्टैडिंग कैप्टन केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। उनके लिए हालांकि अपने सलामी जोड़ीदार के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन में से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा। ये दोनों IPL 2022 में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन उन्हें लय में लौटने का मौका देना जरूरी है।

Comments are closed.