भागलपुर के कमल नगर कॉलोनी गेट पर मोटरसाइकिल का एक्सीलेटर तेज करने के बाद दबंग युवकों ने अशोक उर्फ लड्डू की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद घायल को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दरअसल मृतक लड्डू का एक साथी मोटरसाइकिल से आया था और उसने मोटरसाइकिल का एक्सीलेटर तेज कर दिया। जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ और कुछ आपराधिक तत्व के युवकों के द्वारा आधे घंटे से अधिक समय तक जमकर पिटाई की गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।
घटना के बारे में लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क पर आधे घंटे से अधिक समय तक मारपीट होता रहा। पर पुलिस युवक की मौत के बाद ही पहुंची। वहीं परिजन डर के कारण अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। घटना की जानकारी पाकर बबरगंज थानेदार विश्वबंधु कुमार ,दरोगा शंकर कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गए। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने में लगी है।
Comments are closed.