कोटा: समस्याओं को लेकर मेला व्यापार संघ के प्रतिनिधि पहुंचे नगर निगमकोटा में 2 साल बाद दशहरा मेला भरा जाएगा। गणेश पूजन के बाद नगर निगम ने इसकी तैयारियां भी तेज कर दी है। इस बार कोटा में दो नगर निगम होने के चलते हैं संयुक्त रूप से कोटा नगर निगम दक्षिण और उत्तर मेले का आयोजन करवाएगा। ऐसे में मंगलवार को मेला व्यापार संघ के प्रतिनिधि दोनों ही नगर निगम के महापौर से मिले और हर साल मेले में आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी देते हुए समाधान की मांग की।व्यापारियों ने दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया को सरल करने, आवंटन फीस कम करने, लाइट और पानी की समस्या समेत अपनी बातें रखी। महापौर राजीव अग्रवाल और मंजू मेहरा ने आश्वासन दिया कि अधिकारियों से बात कर जो भी समाधान संभव हो सकेगा वह किया जाएगा। कोटा में कोरोना के चलते 2 साल से दशहरे पर मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा था। कोटा का मेला दशहरा 1 महीने तक चलता है जो कि राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। ऐसे में इस बार नगर निगम मेले को भव्य रूप से भरवाने के प्रयास कर रहा है।महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि अधिकारियों के साथ लगातार इसे लेकर मीटिंग की जा रही है। कार्यक्रम फाइनल करने के साथ ही किन कलाकारों को बुलाना है उसको लेकर भी विचार-विमर्श हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोशिश की जाएगी कि राष्ट्रीय मेला दशहरा की ऐतिहासिकता को बरकरार रखा जाए। करीब 7 करोड़ की लागत से ज्यादा का बजट मेला दशहरा के लिए होने वाला है। वही यह बात भी निकल कर सामने आ रही है कि इस बार मेला दशहरा ग्राउंड में लगने वाली दुकानों के लिए ऑनलाइन ऑक्शन हो सकता है। ताकि दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता बनी रहे।
यह भी पढ़ें
6727500cookie-checkदशहरे मेले की तैयारियों में जुटा निगम, समस्याओं को लेकर मेला व्यापार संघ के प्रतिनिधि पहुंचे
Comments are closed.