कानपुर: हत्यारोपी पति कुशल तिवारी को पनकी पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।पनकी में दहेज की मांग पूरी नहीं होने और बेटी पैदा होने से नाराज पति ने पत्नी को पहले बेरहमी से पीटा। इसके बाद छत से नीचे फेंक दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से महिला की मौत हो गई। मायके वालों ने पति के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।3 साल की बेटी बोली…पापा ने मम्मी को पीटा फिर छत से नीचे फेंकाबिधनू खेरसा गांव के रहने वाले राकेश त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी वंदना की शादी 16 फरवरी 2017 को पनकी ई-ब्लॉक निवासी कुशल तिवारी से की थी। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर कुशल आए दिन बेटी के साथ मारपीट करता था। इसके बाद बेटी पैदा होने पर प्रताड़ना और बढ़ गई। मंगलवार देर रात इसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ और मारपीट शुरू कर दी। हालत बिगड़ने पर पत्नी को हैलट में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान वंदना ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पनकी पुलिस को सूचना दी और पति कुशल तिवारी के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कराई।पनकी थाना प्रभारी अंजन सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतक की 3 साल की बेटी ने बताया कि पापा ने पहले मम्मी को पीटा। इसके बाद छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पति कुशल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।बेटी की गवाही ने पिता को जेल पहुंचाया
यह भी पढ़ें
6391700cookie-checkदहेज की मांग पूरी नहीं होने और बेटी पैदा होने के बाद पति कर रहा था प्रताड़ित
Comments are closed.