बाड़मेर: बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सैंपल लेता स्वास्थ्यकर्मी।बाड़मेर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 11 दिनों से रोजाना 2-3 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। जुलाई माह में कोरोना के 25 संक्रमित मरीज सामने आए है। एक्टिव केस की संख्या 15 हो गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग लोगों को मास्क लगाने व सतर्क रहने की अपील कर रहा है। सोमवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 11.76 फीसदी बनी हुई है।सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई के मुताबिक सोमवार को 34 संदिग्ध मरीजों के कोरोना जांच की गई। इसमें से 4 संक्रमित मरीज सामने आया है। दो बाड़मेर शहर, 1 धोरीमन्ना व 1 चौहटन से संक्रमित आए है। सभी सभी सिस्टेमेटिक होने पर होम आइसोलेशन में रखे गए है। इधर कोरोना के बढ़ते केस के बीच भी स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है।वैक्सीनेशन गति धीमीकोरोना संक्रमण कम होने के बाद से कोरोना वैक्सीनेशन की गति बहुत ही धीमी है। वहीं लोगों ने मास्क लगाने भी बंद कर दिए है। जुलाई माह के फर्स्ट दिन से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य वैक्सीनेशन व सैपलिंग की गति नहीं बढ़ा पा रहा है।सावधान रहने की जरूरतकोरोना संक्रमण से सावधान रहने की जरूरत है। कई देशों में संक्रमण घातक रूप से फैला हुआ है। जिले में बीते 11 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक दिन 7 कोरोना मरीज मिले थे। वहीं रोजना दो-तीन मरीज सामने आ रहे है। लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें
6715000cookie-checkदिनो-दिन बढ़ रहे संक्रमित मरीज, सैपलिंग व वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी
Comments are closed.