हिसार: सिरसा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिंकू निवासी हरि विष्णु कालोनी सिरसा, अजय कुमार निवासी भारत नगर सिरसा व विकास निवासी हरि विष्णु कालोनी सिरसा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा पांच लैपटॉप व 5 बैटरियां में प्रयोग की गई आई 10 गाड़ी बरामद की गई है।फ्रूट बेचने का करता था कामजानकारी के अनुसार आरोपी रिंकू गिरोह का सरगना है। कोरोना काल तक वह फ्रूट बेचने की रेहड़ी लगाता था। परंतु कोरोना काल में काम धंधा पीटने के कारण वह चोरी के धंधे में लिप्त हो गया। उसने फ्रूट की रेहड़ी लगाने का काम छोड़ दिया और अजय और विकास के साथ बैटरियां और इंवर्टर चोरी करने शुरू कर दिए। अजय और विकास भी दिन में परशुराम चौक पर फ्रूट की रेहड़ी लगाते हैं और उसके साथ चोरी की वारदात को अंजाम देते।सुबह 4 बजे के बाद करते थे चोरीजानकारी के अनुसार तीनों आरोपी सुबह 4 बजे के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस की गश्त शहर में रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक होती थी। इसके बाद जैसे ही गश्त खत्म होती तो वे दुकान में इनवर्टर और बैटरियां चोरी करते। रिंकू चोरी करने से पहले दुकान की कार पर रेकी करता।रिंकू पर 15,16 मुकदमेंडीएसपी साधू राम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया है कि उन्होंने करीब 15/16 वारदातें शहर सिरसा,ऐलनाबाद डिंग,मल्लेकां तथा नाथूसरी चौपटा क्षेत्रों में जबकि 7/8 वारदातें हिसार ,फतेहाबाद तथा पंजाब क्षेत्रों में करनी कबूल की है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में शिव चौक सिरसा, सदर बाजार सिरसा, बेगू रोड, मल्लेकां, नाथूसरी चौपटा, सिरसा रोड़ ऐलनाबाद के अलावा अग्रोहा,हिसार,रतिया,फतेहाबाद व पंजाब क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। डीएसपी साधू राम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी रिंकू के खिलाफ जिला सिरसा के विभिन्न थानों के अलावा फतेहाबाद व पंजाब क्षेत्र में करीब 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि अजय कुमार व विजय कुमार का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें
6809500cookie-checkदिन में बेचते थे फ्रूट; सुबह 4 बजे पुलिस की गश्त खत्म होते ही करते थे चोरी
Comments are closed.