Delhi-NCR Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 1 और 2 जून से दिल्ली में गर्म हवाएं चलने लगेंगी और पारा हाई हो जाएगा. उससे पहले अगर शनिवार बात की जाए तो आसमान में बादल छाए रहेंगे.
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया था. 25 मई तक दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में झमाझम बारिश हुई, हालांकि उसके बाद भी मौसम में ठंडक बनी हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ (Western Durbance) की वजह से हुआ है. इसका असर तो अब नहीं है, लेकिन बादल अभी भी दिल्ली वालों के साथ लुका-छुपी खेल रहे हैं. यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम ठंडा बनाया हुआ है. अगले 2 से 3 दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है, इस बीच हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार 1 और 2 जून से दिल्ली में गर्म हवाएं चलने लगेंगी और पारा हाई हो जाएगा. उससे पहले अगर शनिवार बात की जाए तो आसमान में बादल छाए रहेंगे.अगले दिन यानी रविवार को भी सुबह-शाम मौसम में ठंडक रहेगा, लेकिन दिन में उमस और गर्मी बरकरार रहेगी. 30 मई को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. 31 मई से बादल साफ हो जाएंगे और तापमान बढ़ने लगेगा. 1 और 2 जून से दिल्ली में गर्म हवाओं का दौर शुरू हो जाएगा, हालांकि इस बीच ‘लू’ नहीं चलेगी, बस गर्मी और उमस बढ़ेगी.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होने पर बदलेगा मौसम वहीं स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के कई और जिलों में मौसम ठंडा रहने वाला है, हालांकि बारिश होने की संभावना कम है, लेकिन मौसम पहले जितना गर्म नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि 1 जून से दिल्ली-एनसीआर में गर्म हवाएं चलने लगेंगी. फिलहाल पहले की तरह लू नहीं चलेगी. इस दौरान बढ़ते तापमान की वजह से उमस बढ़ जाएगी. दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश भी 1 जून तक हो सकती है और अगर आगे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हुआ तो फिर मौसम में बदलाव हो सकता है.
Comments are closed.