दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 368 और मरीज़ मिले तथा संक्रमण दर 1.74 फीसदी पर आ गई जो एक दिन पहले 2.15 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 19,07,264 पहुंच गए हैं।
COVID19 | 368 new cases in Delhi today; Active cases stand at 1,567
Positivity rate at 1.74% pic.twitter.com/1eZ3SpcMNO
— ANI (@ANI) June 1, 2022
पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित के दम नहीं तोड़ने से मृतक संख्या 26,210 पर स्थिर है। उसमें बताया गया है कि मंगलवार को शहर में 21,147 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 373 मामले मिले थे तथा संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत थी और एक संक्रमित की जान जाने की पुष्टि हुई थी। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 212 मामले आए थे और संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गई थी और एक मरीज़ की मौत हुई थी। वहीं, रविवार को 357 मामले आए थे।
बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,567 रह गई है जो एक दिन पहले 1603 थी। उसमें बताया गया है कि शहर में घर में पृथक-वास में रह रहे मरीजों की संख्या 1,131 है जो एक दिन पहले 1,165 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या कम होकर 315 रह गई है। मंगलवार तक 521 निरुद्ध क्षेत्र थे। बुलेटिन में कहा गया है कि शहर के अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 9595 बिस्तर हैं जिनमें से 81 पर ही मरीज़ दाखिल हैं।
Comments are closed.