सोनीपत: नेशनल हाइवे 44 पर डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हुई ब्रेजा।हरियाणा के सोनीपत में बीती रात ब्रेजा गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल बताया गया है। मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी गौरव, अंकित और जितेंद्र के तौर पर हुई है। इनका एक दोस्त घायल भी हुआ है। थाना मुरथल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा है। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।ब्रेजा गाड़ी, जिसमें सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई।बताया गया है कि सोमवार रात को चार दोस्त ब्रेजा गाड़ी में मुरथल के ढ़ाबों पर घूमने और परांठे खाने आए थे। रात को भिगान टोल के पास उनकी कार बुरी तरह से डिवाइडर से टकरा गई। इसमें तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। ब्रेजा गाड़ी डिवाइडर से इतनी तेजी से टकराई कि उसका आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। तीन दोस्तों को बचाया नहीं जा सका। मृतकों के बारे में अभी पूरी डिटेल पता नहीं चली है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।

Comments are closed.