मशहूर भारतीय गायक केके अब इस दुनिया में नहीं हैं। मगर अपनी गायकी से फैंस के दिलों पर हमेशा राज करेंगे। केके के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। गायक का आखिरी गाना ‘धूप पानी बहने दो…’ कल रिलीज होगा। यह गाना आगामी फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ का है। इस गाने को केके ने अपनी आवाज दी। इसे गुलजार साहब ने लिखा है और शांतनु मोईत्रा ने इसे कंपोज किया है। 31 मई को गायक केके ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
इस गाने का रिलीज संबंधी पोस्टर साझा किया गया है। पोस्टर पर लिखा है, ‘केके आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। ‘शेरदिल’ का केके द्वारा गाया गया, गुलजार साहब द्वारा लिखित और शांतनु मोईत्रा द्वारा कंपोज किया गया गाना ‘धूप पानी बहने दे…’ कल आउट होगा।’ केके के चाहने वाले इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ-साथ इस गाने में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ गई है। ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। इसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में नजर आए। इस ट्रेलर की दर्शकों ने खूब तारीफ की है। यह फिल्म 24 जून को रिलीज हो रही है, जिसका निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है।
Comments are closed.