अमृतसर: थाना डी-डिवीजन की तरफ से पकड़े गए नकली पुलिस वाले।पंजाब में अमृतसर के थाना डी डिवीजन ने दो नकली पुलिस वालों को पकड़ा है। दोनों सगे भाई हैं और एक दुकानदार को धमका पैसे वसूलने के लिए आए थे। लेकिन दुकानदार ने उनसे पहले पुलिस को सूचना दे दी। जिसके चलते दोनों भाई अब सलाखों के पीछे हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान तरनतारन के रहने वाले पृथ्वी और युवराज के तौर पर हुई है।थाना डी-डिवीजन के एसएचओ रोबिन हंस ने जानकारी दी कि अंकित नाम के युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। अंकित मोबाइलों को बेचने व खरीदने का काम करता है। अंकित ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले दोनों आरोपियों ने उसके साथ संपर्क किया। खुद को तरनतारन पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी बताते हुए धमकाने लगे। गलत काम करने की धमकियां देकर दोनों ने अंकित से 90 हजार रुपए ठग लिए। लेकिन उनकी भूख यहां भी नहीं मिटी। उन्होंने अंकित से 50 हजार रुपए की और मांग कर दी।पैसे लेने आए तो पकड़े गएरोबिन हंस ने बताया कि आरोपियों ने जब अंकित से दोबारा पैसे मांगे तो उसने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद ट्रैप बिछाया गया। जैसे ही दोनों आरोपी पैसे लेने के लिए पहुंचे, दोनों को पकड़ लिया गया। फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है। जानने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों ने किन-किन को ठगा है।बड़ा भाई बनता था सब इंस्पेक्टरजांच में सामने आया कि दोनों सगे भाई हैं। बड़े भाई का नाम पृथ्वी तो छोटे का नाम युवराज है। पृथ्वी अपने आप को तरनतारन पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर बताता था, जबकि छोटा युवराज अपनी पहचान कांस्टेबल के तौर पर बताता था। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। दोनों को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
6365000cookie-checkदुकानदार को धमकी दे ठगे 90 हजार रुपए, 50 हजार और लेने आए तो पकड़े गए
Comments are closed.