दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी ने रची हत्या की साजिश, कुछ दिन पहले ही पति को लगा था दोनों के अवैध संबंध का पता
आलीराजपुर: आलीराजपुर जिले के सोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुकावाट गांव में 10 जून शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को पूर्व सरपंच राधु जमरा 37 वर्ष की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। राधु उस दिन अपने घर की छत पर सोया था। वर्तमान में राधु ने अपनी पत्नी गुरली बाई को ग्राम कुकावाट से सरपंच पद का उम्मीदवार बनाया था और चुनाव के काम काज में व्यस्त चल रहा था।दूसरी पत्नी और उसका आशिक निकला कातिलपूर्व सरपंच राधु के कातिल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है और राधु के कातिलों को जेल की सलाखों में भी भेज दिया है। लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाओगे के राधु का कातिल कोई और नहीं उसकी दूसरी पत्नी गुरली बाई ही निकली। जिसने अपने प्रेमी तेर सिंह के साथ राधु की मौत का षड्यंत्र रचा।प्रेमी पहले राधु के यहां ड्राइवर थाराधु का कातिल और उसकी पत्नी का प्रेमी तेर सिंह उसके यहां ड्राइवर था। लेकिन कुछ दिन पहले ही राधु को उसकी दूसरी पत्नी और ड्राइवर के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। जिसके बाद राधु ने तेर सिंह को नौकरी से निकाल दिया था।कातिल पत्नी को सरपंच उम्मीदवार बनाया थाराधु इस बार महिला सीट होने के चलते उसने अपनी दूसरी पत्नी गुरली बाई को ग्राम कुकावाट से सरपंच पद के लिए उम्मीदवार बनाया था। लेकिन उसको क्या मालूम उसकी यही पत्नी उसकी मौत की साजिश रच रही थी।पुलिस ने कॉल डिटेल और छानबीन में से पकड़ासौरव पुलिस के सामने राधु के कातिलों को पकड़ना इतना आसान नहीं था। पुलिस के सामने कई चुनौतियां थी। वही पंचायत चुनाव सर पर होने के कारण भी पुलिस को छानबीन में दिन रात लगना पड़ा। पुलिस को पूछताछ में कई सूराक मिलते गए वही कॉल डिटेल ने भी पुलिस का बहुत सहयोग किया और आखिर में पुलिस को सफलता हाथ लगी और राधु के कातिल उसकी पत्नी और उसके उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।प्रेमी को पकड़ ही लियाकातिल ने बताया फरवरी महीने से संबंध में थे पुलिस की पूछताछ में कातिल पत्नी और उसके प्रेमी ने बताया की दोनों के संबंध इस साल के फरवरी महीने से हुए थे और कुछ दिन पहले ही दोनों के अवैध संबंध के बारे में राधु को पता लगा था। लेकिन वर्तमान में पंचायत चुनाव होने के चलते राधु ने इस मामले को ज्यादा तुल ने देकर मामला शांत कर दिया और आशिक ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया।गौरतलब है कि दो दिन पहले राधू (38) शुक्रवार रात अपने घर की छत पर बीवी और बच्चों के साथ सो रहा था। तब ही उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

Comments are closed.