भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेल जाना है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 12 जून को खेला जाना है जिसके लिए दोनों ही टीमें कटक पहुंच चुकी है।गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। अगले दिन दोनों टीमें कटक में दूसरा मैच खेलने के लिए पहुंच गई। यहां टीमों को अगले दो दिन तक प्रैक्टिस के साथ आराम करने का मौका मिलेगा। शुक्रवार को जब भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक पहुंचे तो इसका वीडियो बीसीसीआई ने तमाम फैंस के लिए जारी किया।जो वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है इसमें टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट और फिर प्लेन के अंदर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दिल्ली के दोनों टीमें बस से एयरपोर्ट पहुंची जहां भारतीय कप्तान रिषभ पंत साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकाक से बात करते नजर आए। प्लेन में दिनेश कार्तिक अपने ही मस्त अंदाज में दिखे जबकि हार्दिक पांड्या का भी स्वैग नजर आया। कटक पहुंचने के बाद टीम का स्वागत करने के लिए फैंस सड़क के दोनों तरफ खड़े नजर आए। टीम इंडिया की जाती बस का सभी वीडियो बनाते नजर आए।

Comments are closed.