छतरपुर: छतरपुर में 400 रुपए की उधारी मांगना युवक को महंगा पड़ गया जिसे देनदार ने गोली मार दी। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक घायल युवक 18 वर्षीय दीनदयाल (पिता बद्दे कुशवाहा) है जो सटई थाना क्षेत्र के छिरावल गांव का रहने वाला है जो हाल निवासी सिविल लाइन थानां क्षेत्र में सटई रोड गल्लामंडी के पीछे रहता है।घटना तकरीबन शाम 4-5 बजे की बताई जा रही है। जहां घयाल ने बताया कि दशरथ कुशवाहा ने उससे 3-4 माह पहले उससे 400 रुपए किसी काम से लिये थे जिसे वह घर के पास मिला तो उससे अपनी उधारी के पैसे मांग लिये तो पहले वह गाली-गलौच करने लगा और पैसे देने से साफ मना कर दिया। फिर उसने 315 के कट्टे से गोली मार दी जो उसके बाएं पैर में जा लगी। गोली लगते ही मौके से फरार हो गया।घायल को 100 डायल की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है तो वहीं सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और आरोपी की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार है।
यह भी पढ़ें
6709300cookie-checkदेनदार ने चलाई गोली, हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
Comments are closed.