अगले चार दिन में देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए मंगलवार को यलो और बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मुंबई और आसपास के इलाकों में भी बारिश लगातार जारी है। सोमवार की सुबह 8 से रात 8 बजे के बीच मुंबई के पूर्वी हिस्से में 58.6 मिमी, जबकि पश्चिमी हिस्से में 78.69 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां अगले 48 घंटों के लिए मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है।मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को जलजमाव से यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ इलाकों में बस और लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। दोपहर 4 बजे हाई टाइड का अलर्ट है। BMC और प्रशासन ने लोगों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा है। हाई टाइड के दौरान 4 से 6 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। मुंबई में भारी बारिश के चलते घाटकोपर और रत्नागिरी के चिपलून से लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
।
यह भी पढ़ें
6502000cookie-checkदेश के कई राज्यों में भारी बारिश
Comments are closed.