जोधपुर; पुनीत परमार।फ्रांस में आयोजित होने वाले 20 दिवसीय 39वे फेस्टिवल ऑफ वर्ल्ड कल्चर ऑफ वॉयरोन में जोधपुर के कोरियोग्राफर पुनीत परमार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस कार्यक्रम में भारत से कुल 30 कलाकार सम्मिलित होंगे। जिसमें पूरे राजस्थान से पुनीत परमार का चयन हुआ है। फ्रांस में प्रस्तावित इस म्यूजिकल और डांस फेस्टिवल में अलग-अलग डांस की प्रस्तुति होगी। इस फेस्टिवल में तकरीबन 40- 45 अलग अलग देश के कलाकार हिस्सा लेते है और अपनी प्रस्तुति देते हैं। यह फेस्टिवल 30 जून से 20 जुलाई तक फ्रांस के कई शहरों मे आयोजित होगा। पुनित परमार देश के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, गणेश आचार्य और बॉस्को सीजर के स्टूडेंट रह चुके है। वे पिछले 15-16 सालो से जोधपुर मे अपनी डांस क्लास में डांस सीखा रहे है l पुनीत की डांस क्लासेज के काफी बच्चे टीवी के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेकर वहां प्रस्तुति दे चुके हैं। वर्ष 2018 में पुनीत चीन से भी डांस का प्रशिक्षण ले चुके हैं। इस फेस्टिवल की ट्रेनिंग गुजरात के सूरत शहर में हुई। 20 – 21 दिन के इस ट्रेनिंग कैंप में डांस के कई गुर सिखाए गए और आयोजित फेस्टिवल की पूरी तैयारी की गई। फ्रांस में आयोजित होने वाले म्यूजिक और डांस फेस्टिवल में भारतीय कलाकार अपनी भारतीय लोक कला और संस्कृति को दर्शाते हुए कई अलग-अलग डांस की प्रस्तुति देंगे। जिसमें राधा कृष्ण लीला, कृष्णा राज, कालबेलिया, घूमर और गरबा शामिल है।

Comments are closed.