देश के पहले एनडीए महिला बैच में स्वाति ने हासिल की 158वीं रैंक, मां के कहने पर सेना में गई, पिता है आर्मी में सूबेदार
आगरा: पहले महिला एनडीए बैच में चयनित 19 महिलाओं में स्वाति का 16वां स्थान हैं। स्वाति एयरफोर्स में जाना चाहती हैं।नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में महिलाओं के पहले बैच में आगरा के बिचकौली गांव की बेटी स्वाति दुसाद ने पूरे देश में 158वीं रैंक हासिल की है। एनडीए में सलेक्ट हुए 19 महिलाओं में स्वाति का 16वां स्थान हैं। स्वाति एयरफोर्स में जाना चाहती हैं। स्वाति के पिता सेना में सूबेदार पद पर तैनात हैं।मां चाहती थीं बेटी सेना में अधिकारी बनेआगरा के बाह तहसील के बटेश्वर बिचकौली निवासी दिनेश बाबू की बेटी स्वाति के एनडीए में चयन की कहानी बहुत दिलचस्प है। स्वाति के पिता ने बताया कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि किसान परिवार से है। स्वाती ने गांव से ही पढ़ाई शुरू की। क्लास 1 से चार तक आर्मी पब्लिक स्कूल महू मध्यप्रदेश में पढ़ाई की। इसके बाद स्वाति का एडमिशन आर्मी पब्लिक स्कूल शंकर विहार नई दिल्ली में करवा दिया। 12 वीं तक की पढ़ाई यहां से पूरी की।स्वाति दुसाद बीटेक कर इंजीनियर बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां चाहती थी कि वो सेना में अधिकारी बनें।स्वाति ने बताया कि वो बीटेक कर इंजीनियर बनना चाहती थी। इसके लिए जेईई मेंस की परीक्षा दीं। दिल्ली की नेताजी सुभाष चंद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से वो कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई भी शुरू कर दी। इसके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना में महिला अफसरों की भर्ती की बात कही। कुछ दिनों बाद एनडीए में महिलाओं के लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गया।स्वाति की मां विनीता देवी ने एनडीए के पहला महिला बैच में शामिल होने के लिए स्वाति से कहा। स्वाति से कहाकि सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा करने का बहुत अच्छा अवसर है। पिता पहले से 25 साल से सेना में है। स्वाति ने पिता से बात की। पिता ने भी बेटी को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद स्वाति ने एनडीए का फॉर्म भरा।बेटी के एनडीए में सलेक्शन के बाद मिठाई खिलातीं मां विनीता देवी। साथ में है स्वाति के भाई राहुल।40 दिन में की तैयारीस्वाति ने बताया कि एनडीए का फॉर्म भरने के बाद उनके पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 40 दिन थे। उन्होंने एनडीए के पुराने पेपर निकालकर उन्हें सॉल्व करना शुरू किया। लिखित परीक्षा में पूरे देश से करीब दो लाख महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 1008 का सलेक्शन इंटरव्यू के लिए हुआ। इसमें स्वाति का नाम भी था। स्वाति ने बताया कि इंटरव्यू के लिए उन्होंने यूट्यूब से तैयारी की। इसके अलावा एक शॉर्ट कोर्स भी किया। इंटरव्यू के बाद जब फाइनल लिस्ट जारी हुई तो स्वाति की ऑल इंडिया 158 रैंक आई। बेटी के सेना में अफसर बनने पर दादा जगदीश सिंह और दादी कमला देवी और परिवारीजनों ने खुशी जताई है। स्वाति का छोटा भाई राहुल भी सेना में अफसर बनना चाहता है।
Comments are closed.