इंदौर । हाई कोर्ट की एकलपीठ ने दुष्कर्म के कारण गर्भवती हुई दो पीड़िताओं को गर्भपात की अनुमति प्रदान की है। इनमें एक नाबालिग है व एक 29 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को यह अनुमति दी गई। दोनों याचिकाएं पीड़िताओं की ओर से ही लगाई गई थी। पीड़ित युवती इंदौर की जबकि नाबालिग खरगोन की रहने वाली है।
खरगोन जिले की 17 वर्षीय नाबालिग ने दिसंबर 2021 में यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। याचिका में जानकारी दी गई कि इस घटना से उसे 12 सप्ताह का गर्भ है। कोर्ट ने इस मामले में भी मेडिकल बोर्ड को पीड़िता के मेडिकल परीक्षण के आदेश दिए थे। खरगोन के जिला अस्पताल की रिपोर्ट में उसे 13 सप्ताह और एक दिन के गर्भ होने की बात सामने आई। रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने पीड़िता को गर्भपात की अनुमति दे दी।
Comments are closed.