औरैया: औरैया में थाने से दो शातिर अपराधी के भागने पर दो मुंशी और एक होमगार्ड निलंबित कर दिया है। पुलिस ने उन्हें गुरुवार को गश्त के दौरान पकड़ा था। दोनों चोरी की योजना बना रहे थे। पकड़ने के बाद पुलिस ने थाने लाकर बंद कर दिया था। शुक्रवार तड़के दोनों अपराधी पहरा पर लगे पुलिस कर्मी को चकमा देकर थाने से भाग निकले।तीन दिन बीतने के बाद भी थाने से भागे मुलजिम पुलिस की पकड़ से दूर है। एसपी ने इस मामले में कार्रवाई की और दो मुंशी व एक होमगार्ड को निलंबित किया है और थानाध्यक्ष भी बदल दिया है।टॉयलेट के बहाने भागे शातिरबताया जा रहा है कि गुरुवार रात एसओ प्रदीप अवस्थी ने नुमाइश मैदान गेट पर बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया था। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजेन्द्र चक पुत्र सुरेश चंद्र निवासी सामहो भर्थना जनपद इटावा व अर्जुन पुत्र शिवरतन निवासी कुनेरा फ्रेंण्डस कालौनी इटावा बताया था। पुलिस उन्हें थाने ले गयी और लॉकअप में बन्द कर दिया। शुक्रवार तड़के शातिरों ने पहरे पर तैनात गार्ड से टॉयलेट जाने को कहा, तो गार्ड उन्हें शौचालय ले गया, जहां मौका देख शातिर भाग निकले।तीन दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहरशातिरों के भागने का पता चलते ही थाने में हड़कंप मच गया और फोर्स अलग अलग टीमो में उनकी तलाश में जुट गया। एसपी अभिषेक वर्मा व अजीतमल सीओ प्रदीप कुमार भी थाने पहुंच गए और छानबीन की शातिरों की तलाश में थाने की पुलिस के अलावा एसओजी की टीम भी लगाई गई, लेकिन तीन दिन गुजरने के बाद भी बदमाशों पुलिस की पकड़ में नही आ सके। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने विभागीय कार्रवाई करते हुए थाने के दो मुंसी औऱ एक होगार्ड को निलंबित कर दिया। एसओ को जिम्मेदारी अब राकेश शर्मा को दी गई है।
यह भी पढ़ें
5775600cookie-checkदो मुंशी और एक होमगार्ड निलंबित, थानाध्यक्ष भी बदले; तीन दिन बाद भी अपराधी गिरफ्त से बाहर
Comments are closed.