इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने बताया है कि क्यों भारतीय गेंदबाज चौथी पारी में 378 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके और किस गलती की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा।एजबेस्टन में भारतीय टीम के पास टेस्ट मैच जीतकर या ड्रॉ कराकर 15 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाई। पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत के सीरीज जीतने का सपना टूट गया और टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूट गई। इंग्लैंड ने चौथी पारी में 378 रन के लक्ष्य का पीछा कर इतिहास बना दिया। भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में सिर्फ दो ही विकेट ले पाए। वहीं, एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। भारत की इस हार के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत के गेंदबाज लगातार विदेशों में टीम इंडिया को जीत दिला रहे थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 378 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए। अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने भारत की हार का कारण बताया है।
यह भी पढ़ें
6523100cookie-checkद्रविड़ और बुमराह की चूक पड़ी भारी
Comments are closed.