धनौरा, अमरोहा: तालाब की जमीन पर निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगवा दिया गया। एक होटल स्वामी पर टावर लगवाने का आरोप लगा है। टावर कंपनी से प्रतिमाह किराए के रूप में 25 हजार रुपये वसूले जा रहे थे। नगर पालिका ने टावर कंपनी को 45 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया है। तालाब की जमीन से टावर हटवाने को भी कहा है।गजरौला शहर के नाईपुरा मोहल्ले में तालाब के पास निजी मोबाइल कंपनी का टावर लगा है। नगर पालिका के अनुसार वह टावर तालाब की जमीन पर लगा हुआ है। बताते हैं कि बीते 180 महीने से टावर का 25 हजार रुपये प्रतिमाह किराए के वसूले जा रहे हैं। एक होटल स्वामी पर किराया वसूलने का आरोप है।अमृत सरोवर के लिये नापजोख में खुला मामलाबीते दिनों अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब की खुदाई करवाने पहुंचे। तालाब की जमीन की नपाई करवाई तो टावर तालाब की जमीन में लगा होने का मामला सामने आया। इस संबंध में ईओ ने बताया कि 45 लाख रुपये वसूले जाने के लिए कंपनी को नोटिस भेजा गया है। नोटिस का जवाब मांगने के साथ ही रिकवरी की भी तैयारी की जा रही है।जिस जगह टावर लगा है वहां बनना है अमृत सरोवर।15 साल से लगा है टावरस्थानीय लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने तालाब की जमीन पर कब्जा कर और टावर लगवा दिया था। उसने ही टावर कंपनी से 180 महीने से ₹25000 महीने का पैसा लिया है तो नगर पालिका उससे अब खुल रही है तो क्या गलत कर रही है।नगर पालिका के ईओ विजेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि हमने इस संबंध में पालिका के और से टावर कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें
6438900cookie-checkधनौरा का होटल स्वामी 25000 महीना वसूल रहा किराया, अब पालिका वसूलेगी 45 लाख
Comments are closed.