कानपुर: यूपी में 10 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी झमाझम बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून मध्य प्रदेश की तरफ मुड़ गया है, इससे यूपी में अगले कुछ दिनों तक बारिश कम होगी। हालांकि यूपी वेस्ट में आगरा, अलीगढ़, बागपत, बरेली, गाजियाबाद, मेरठ मथुरा और बुंदेलखंड के जिले झांसी, बांदा, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, महोबा, चित्रकूट में समेत 33 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।लखनऊ में शाम तक हो सकती है बारिशये तस्वीर लखनऊ में बुधवार सुबह 1090 चौराहे के पास की है। सुबह से यहां हल्की के साथ उमस महसूस की गई।राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग ने बुधवार को तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। पूर्वांचल में भी मानसून की स्थिति कमजोर होती दिख रही है। वाराणसी, गोरखपुर से लेकर गाजीपुर तक लोगों को मौसम में गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद तापमान में गिरावट हो सकती है और गर्मी से राहत भी मिल सकती है।उमस और गर्मी करेगी परेशानसीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि यूपी में मंगलवार को कहीं भी बारिश नहीं हुई। बुधवार को भी यही हालात यूपी में बने रह सकते हैं। हालांकि कुछ जिलों में लो क्लाउड की वजह से छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं धूप और हवा में नमी की वजह से लोगों को भीषण उमस का सामना करना पड़ेगा।ये तस्वीर कानपुर के हैलट रोड की है, यहां बादलों की लुकाछिपी की वजह से छांव है।यूपी में अब तक 66.2 मिमी. बारिशमौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के आंकड़ों के मुताबिक 29 जून से शुरू हुई बारिश के दौर के बाद 5 जुलाई तक यूपी में 66.2 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। नॉर्मल बारिश 125.6 के मुकाबले अभी सामान्य से 59.4 मिमी. कम बारिश हुई है। हालांकि मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पूरे मानसून में जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की जाएगी।वाराणसी में सबसे ज्यादा बारिशयूपी में अब तक की बारिश में वाराणसी ने टॉप किया है। यहां सबसे ज्यादा 190.6 मिमी. बारिश 5 जुलाई तक रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद देवरिया में 154.5 और गाजीपुर में 120.5 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। वेस्ट यूपी में सबसे ज्यादा बारिश बिजनौर में 123.8 मिमी. दर्ज की गई है।अब तक सबसे ज्यादा बारिश देवरिया में हुईशहरबारिश (मिमी में)देवरिया167.5गाजीपुर120.5गोरखपुर112.8लखीमपुर खीरी112.9महाराजगंज125.5वाराणसी190.6बिजनौर123.8आगरा127.1ललितपुर117.5फिरोजाबाद129.3
यह भी पढ़ें
6542000cookie-checkधूप और उमस करेगी परेशान, आगरा-बुंदेलखंड समेत 33 जिलों में हल्की बारिश के आसार
Comments are closed.