धौलपुर: आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर महिला पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दूध बेचने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद हुई मारपीट में एक महिला समेत 2 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सैपऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको धौलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला का ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है।घायल महिला जयंती देवी (50) पत्नी हनुमत सिंह निवासी गढ़ी लज्जा ने बताया कि गांव का रहने वाला युवक राजपाल पुत्र निहाल सिंह उसके घर से दूध खरीदकर ले जाता है। गुरुवार को दूध की कमी हो जाने पर उसने राजपाल को दूध के लिए मना कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपी राजपाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल ने महिला थाना में आरोपी पर नशे की हालत में उसके साथ गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।थाना प्रभारी परमजीत पटेल ने बताया कि मामले में दूसरे पक्ष राजपाल की ओर से भी मामला दर्ज कराया गया है। दूसरे पक्ष ने रिपोर्ट में बताया कि मारपीट में उसका बेटा भी घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
6377000cookie-checkधौलपुर अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में कराया भर्ती, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस
Comments are closed.